नई दिल्लीः रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज नोएडा में आलीशान (लग्जरी) आवासीय परियोजना विकसित करेगी। इसके लिए उसने शिप्रा समूह के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की नोएडा में चौथी और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 13वीं परियोजना है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज समूह की रियल एस्सेट शाखा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि वह नोएडा सेक्टर-43 में एक आलीशान आवासीय परियोजना विकसित करेगी। इस परियोजना के निर्माण के लिए उसने रियल्टी फर्म शिप्रा समूह के साथ हाथ मिलाया है। यह परियोजना नोएडा गोल्फ कोर्स के करीब सेक्टर 43 में विकसित की जा रही है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘यह परियोजना एनसीआर में हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी। यह देश के प्रमुख शहरों में हमारी पहुंच को बढ़ाने की रणनीति के लिहाज से भी उपयुक्त है।’