indiaprime24.com

‘राहुल बाबा’ को सपना आ रहा है कि एमपी में उनकी सरकार बन रही है : अमित शाह

मध्‍यप्रदेश के विधानसभा चुनाव का शंखनाद बज चुका है. मंगलवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने एक ओर जहां विपक्ष पर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को सपना आ रहा है कि वह मध्‍य प्रदेश चुनाव में जीतने वाले हैं. उन्‍हें शायद बीजेपी के कार्यकर्ताओं की फौज का अंदाजा नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं की फौज जब बूथ पर उतरेगी तो वह विरोधियों को दिन में तारे दिखाई देने लगेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले की सरकारों ने जनता के साथ हमेशा धोखा किया लेकिन नरेंद्र मोदी ने सोचने का तरीका बदला. बीजेपी सरकार का सपना है कि साल 2022 तक हर परिवार को शौचालय, बिजली और घर की सुविधा मिले.

उन्‍होंने कहा कि दो करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है जबकि साढ़े सात करोड़ घरों में शौचालय की सुविधा दी जा चुकी है. युवाओं को स्‍टार्टअप के जरिए अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत दी गई है.

बीजेपी अध्‍यक्ष ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘राहुल बाबा’ मध्‍यप्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखे रहे हैं. बीजेपी ने जब झारखंड, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, मणिपुर, त्रिपुरा, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक दिया. ये तो मध्‍यप्रदेश है, यहां पर कांग्रेस सत्‍ता का सपना भूल जाएं.

Exit mobile version