indiaprime24.com

उच्च शिक्षा की चुनौतियों से निपटने का आज पीएम मोदी देंगे मंत्र

नई दिल्ली। भारतीय शिक्षा की मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए आयोजित सम्मेलन को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस दौरान देश भर के चुनिंदा 350 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के कुलपति और निदेशक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन यूजीसी, एआइसीटीई, आइसीएसएसआर सहित उच्च शिक्षा से जुड़े संगठनों ने किया है।

भारतीय शिक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए विज्ञान भवन में आयोजित इस एक दिनी सम्मेलन में विचार-विमर्श के लिए आठ सत्र भी आयोजित होंगे। इस दौरान प्रत्येक ग्रुप अलग-अलग विषयों को लेकर अपनी कार्ययोजना भी पेश करेंगे।

इसमें जो मुख्य विषय होंगे, उनमें शिक्षा में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग, रोजगार से जुड़े ज्यादा से ज्यादा पाठ्यक्रम शुरू करना, शोध कार्यों को बढ़ावा देना, संस्थानों के बीच आपसी तालमेल को बढ़ावा देना आदि शामिल किया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में चल रहे प्रयासों को मदद मिलेगी। साथ ही उम्मीद भी जताई है, कि इससे देश में उच्च शिक्षा को आगे बढ़ने का एक नया रास्ता भी खुलेगा।

उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर सरकार की चल रही कोशिशों का यह एक अहम हिस्सा है। इससे पहले भी इस साल मंत्रालय ने जुलाई में इन्हीं विषयों को लेकर दिल्ली में कुलपति सम्मेलन का आयोजन भी किया था। इसमें निजी और डीम्ड विवि को भी बुलाया गया था।

Exit mobile version