बिग बॉस 12 में बुधवार को घरवालों को एक बड़ा झटका लगा, दरअसल घरवालों को बिग बॉस ने खबर दी कि वीकेंड का वार होने से पहले बीच हफ्ते में ही एक एलिमिनेशन होगा जिसमें घर में नॉमिनेटेड सदस्य में सी किसी एक सदस्य को घर छोड़कर जाना होगा. बता दें घर में इस हफ्ते श्रीसंत, करनवीर बोहरा और नेहा पेंडसे नॉमिनेट हुए थे. जिसमें घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट नेहा के खिलाफ किए.
बिग बॉस 12 में बुधवार को घरवालों को एक बड़ा झटका लगा, दरअसल घरवालों को बिग बॉस ने खबर दी कि वीकेंड का वार होने से पहले बीच हफ्ते में ही एक एलिमिनेशन होगा जिसमें घर में नॉमिनेटेड सदस्य में से किसी एक सदस्य को घर छोड़कर जाना होगा. बता दें घर में इस हफ्ते श्रीसंत, करनवीर बोहरा और नेहा पेंडसे नॉमिनेट हुए थे. जिसमें घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट नेहा के खिलाफ किए.
लेकिन बार फिर बिग बॉस ने सभी को ये कहकर चौंका दिया कि फैसला जनता के वोट से किया जाएगा घरवालों के वोट से नहीं, इसके बाद बिग बॉस ने देश की जनता का फैसला सुनाया कि सबसे कम वोट श्रीसंत को मिले और इस बार वो घर से बेघर हो रहे हैं. फैसला सुनने के बाद घर के सभी सदस्य काफी सकते में आ गए. घर में कोई भी सदस्य इस बात को स्वीकार नहीं पा रहा है कि श्री घर से जा चुके हैं.
लेकिन आपको बता दें कि श्रीसंत घर नहीं गए हैं बल्कि बिग बॉस ने उन्हें अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रूम में पहुंचा दिया है जहां से वो घर में हो रही हर एक बातचीत और हरकत पर अनूप जलोटा के साथ नज़र रखेंगे. वहीं बिग बॉस ने घरवालों को एक और झटका दिया कि वोटिंग लाइंस अभी भी खुली रहेंगी और इस बार भी वही लोग नॉमिनेटेड हैं जो पहले थे यानी कि करनवीर और नेहा पेंडसे.
अब ऐसे में नेहा और करनवीर के बीच होगी वोटिंग और इस बार फिर होगा डबल इविक्शन. कौन होगा नेहा और करनवीर में से घर से बेघर ये तो वीकेंड का वार में ही पता चलेगा.
बिग बॉस के घर में 23वें दिन का हाल
बिग बॉस 12 के घर में झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को शो के 23वें दिन एक तरफ जहां घर में सौरभ पटेल और दीपक ठाकुर के बीच बहुत बुरी तरह से बहस छिड़ गई, वहीं कैप्टेंसी के लिए होने वाले टास्क की आड़ में सुरभि, श्रृष्टि के बाल नोच लेती हैं. हालांकि उनका बाद में ऐसा कहना था कि ये सब उन्होंने जान-बूझकर नहीं किया था.
बिग बॉस के घर में दीपक ठाकुर के अंदाज़ बहुत ही बदल चुके हैं. दीपक आए दिन किसी न किसी से झगड़ते नजर आ रहे हैं. दीपक के मुताबिक टास्क के दौरान शिवाशीष ने उन्हें इतनी जोर लात मारी कि उनके होंठ में चोट आ गई. इस बात पर वो घरवालों से लड़ जाते हैं.
हर किसी से झगड़ रहे दीपक अपनी साथी उर्वशी पर भी बरस पड़े जिसके बाद उर्वशी काफी दुखी हो गईं और रोने लगीं. दरअसल दीपक, उर्वशी पर इस बात से नाराज़ हो गए कि वो दीपक के साथ नहीं रहती हैं. अक्सर वो दूसरी पार्टी के साथ होती हैं.
ये बात कहते कहते दीपक इतना गुस्से में आ गए कि वहां रखी मेज पर अपना हाथ जोर से पटककर बाहर चले गए. बात सिर्फ यहीं तक नहीं थमी, श्रीसंत और खान सिस्टर्स की सोमी खान के बीच भी भी माहौल काफी गर्म हो गया है.
वहीं इसके अलावा बिग बॉस ने सुरभि राणा और शिवाशीश को वायलेंट बिहेवियर की वजह से जेलब्रेक टास्क से डिसक्वालीफाई कर दिया. अब घर में 24 दिन बिग देंगे सभी घरवालों को सरप्राइज क्योंकि घर में होने वाला है इविक्शन का वार.