indiaprime24.com

आज खुशखबरी लाया हूं, नर्मदा मैया को पार्वती मैया से जोडऩे का फैसला कर दिया

सीहोर/आष्टा/जावर/मेहतवाड़ा. इंदिराजी, राजीवजी व कांग्रेस ने गरीबी हटाने की बात कही, लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबी तो शिवराज और नरेंद्र मोदी हटा सकते हैं। प्रदेश में कोई भी गरीब नहीं रहेगा, आमदनी बढ़ाने का प्रयास करूंगा। संबल योजना का लाभ आप लोगों को मिल रहा है, नहीं तो बिजली के हजारों व लाखों रुपए की राशि के बिल आते थे। अब मात्र 200 सौ रुपए के बिल आ रहे हैं।

उक्त बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कही। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा मेहतवाड़ा से करीब दोपहर एक बजे शुरू हुई। दोपहर 4 बजे यात्रा आष्टा होती हुई सीहोर पहुंची। सभी जगह यात्रा का स्वागत किया गया। भावान्तर, बोनस आदि के माध्यम से किसान को उसके खरे पसीने से उगाई फसलों का दाम हमने दिया है।

सीएम ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री को श्रीमान बंटाधार कहते कहा कि कहा कि मुझे जनता जनार्दन ने जब सत्ता सौंपी गई थी, उस समय प्रदेश एक बीमारू राज्य था, जिसे मैंने न केवल विकासशील बनाया, अपितु समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने के साथ-साथ अब हिंदुस्तान का एक नंबर का राज्य बनाने का प्रयास करूंगा और

इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जनार्दन का आशीर्वाद आवश्यक है। सन 2022-23 तक प्रदेश में कोई भी झोपड़ी में नहीं रहेगा। सभी के मकान बनवा दूंगा। सीहोर को नर्मदा को पानी चाहिए, सीहोर के लोग हमारे सांसद, विधायक नेताओं की इच्छा थी कि नर्मदा का पानी सीहोर में आए।

आज मैं खुशखबरी लेकर आया हंू। नर्मदा मैया को पार्वती मैया से जोडऩे का फैसला कर दिया है। नर्मदाजी का पानी पार्वती में आएगा। सीएम ने कहा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था, जिसे मैंने पूरा किया।

341२ करोड़ रुपए की लागत से नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना बनवाई, जिसका भूमि पूजन कर चुका हूं और अब कार्य प्रारंभ हो गया है। ढाई लाख एकड़ में सिंचाई होगी। किसानों का भाग्य बदलेगा। साथ ही नगर की जनता को भी पार्वती का पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदसौर, नीमच तक नंदन वन बना दूंगा।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले न बिजली रहती थी, न ही सड़क मिलती थी, जनता को पानी भी नहीं मिलता था और जब से शिवराज मामा प्रदेश में आया है, तभी से आप सबको पर्याप्त मात्रा में बिजली भी मिल रही है और सड़कंे भी बन गई हैं।

आज तक मेड इन अमेठी तो बना नहीं पाए
कांग्रेस के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि जिसने कभी खेती नहीं की, जो कभी खेत की मेढ़ पर नहीं गया, जिसने कभी खेतों में ना बुवाई की ना कभी फसलों की कटाई देखी, जिसे ये

मालूम नहीं कि खेतों में कांदा जमीन के अंदर पैदा होता है या जमीन के ऊपर, आज वो दिल्ली वाला भैया मप्र में आ कर खेती और किसानी की बात करता है, मेड इन चित्रकूट की बात करता है, भैया आज तक मेड इन अमेठी तो बना नहीं पाए मेड इन चित्रकूट क्या बनाओगे।

भांजियों के साथ कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी दी जाएगी
यह शक्ति का पर्व है, दुर्गा मैय्या की पूजा, उपासना हम सभी करते हैं और यही मैय्या से कामना करता हूं कि जनता सुखी, निरोगी व सभी मंगलमय हो। नौ दिन भक्ति के रहेंगे, देवी की भक्ति मैं भी करता हूं। बेटियां देवी से कम नहीं हैं।

सीता, सावित्री ,दुर्गा, लक्ष्मी के रूप में प्रदेश की सभी बेटियां हैं। बेटी का मान और इज्जत जरूरी है। प्रदेश में अगर भांजियों के साथ कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी दी जाएगी और प्रदेश में अभी तक 14 लोगों को मासूमों के साथ दुराचार करने पर फांसी दी जा चुकी है। मैंने 28 लाख से अधिक लाडली बेटी प्रदेश की धरती पर सुरक्षित रखी हैं।

बेटियों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक लाख 18 हजार इन लाडली बेटियों के 18 वर्ष की आयु होने पर उनके खाते में पहुंच जाएंगे। महिला सशक्तिकरण के लिए भी काफी प्रयास किए हैं। अब शिक्षा के क्षेत्र में 50 प्रतिशत बेटियों के लिए आरक्षण किया गया है। पुलिस की भर्ती में 35 प्रतिशत बेटियों की भर्ती की जाएगी।

Exit mobile version