indiaprime24.com

अफगानिस्तानः चुनावी रैली में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

कुंदुजः उत्तरी-पूर्वी अफगानिस्तान में शनिवार को चुनाव में किस्मत आजमा रहीं एक महिला उम्मीदवार के समर्थकों को निशाना बनाकर किये गए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी राजनीतिक कार्यक्रम को निशाना बनाकर हमले हुए हैं ।

धर, तकहर प्रांत में हुए एक धमाके में 32 लोग घायल हो गए। तकहर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद जवाद हेजरी ने बताया कि यहां संसदीय चुनाव में किस्मत आजमा रहीं उम्मीदवार नजीफा युसेफीबेक के प्रचार अभियान के दौरान हमला किया गया।

Exit mobile version