indiaprime24.com

अफगानी खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़े छह छक्के, नहीं तोड़ पाया युवी का ये खास रिकॉर्ड

शारजाह । अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने रविवार को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ने की उपलब्धि हासिल की। 20 साल के जजई ने काबुल जवानन की ओर से खेलते हुए बल्खलीजेंड्स के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर टी-20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

जजई ने बायें हाथ के स्पिनर अबदुल्लाह मजारी के ओवर में छह छक्के जड़े। मजारी के इस ओवर में कुल 37 रन आए, जिसमें एक रन वाइड का था। वे इसी के साथ अलग-अलग फॉर्मेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दिग्गजों सर गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, एलेक्स हेल्स, रवींद्र जडेजा और मिस्बाह उल हक के स्पेशल ग्रुप में शामिल हो गए।

युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे और 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं। जजई की पारी के बावजूद उनकी टीम 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रन से हार गई। लीजेंड्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 244 रन बनाए थे, जिसमें गेल के 48 गेंदों पर दो चौकों व 10 छक्कों से बने 80 रन शामिल थे।

इस मैच में ये रिकॉर्ड भी बना

इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। इस मुकाबले में कुल 37 छक्‍के लगे जो कि एक रिकॉर्ड है। वैसे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर एक मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकॉर्ड 38 छक्‍कों का है। यह कारनामा 2013 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बैंगलोर वनडे मैच में हुआ था। इसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों टीमों की ओर से 19-19 छक्‍के लगे थे।

Exit mobile version