indiaprime24.com

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

येरेवन: पश्चिम एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित देश आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने मंगलवार को देश में जल्द संसदीय चुनाव करवाने के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार पाशिनयान ने अपने संदेश में कहा, “मेरे प्यारे गौरवांवित देशवासियों आज मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है।” उन्होंने देश में स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव करवाने की भी बात कही। पाशिनयान ने आर्मेनिया के राष्ट्रपति सर्ज सरगिसयान के खिलाफ दो सप्ताह तक चले प्रदर्शनों के बाद मई में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पाशिनयान देश में जल्द चुनाव करवाकर अपने प्रतिद्वंदियों को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं।

Exit mobile version