indiaprime24.com

नाथन लियोन ने झटके 6 गेंदों में 4 विकेट, जाॅनसन को छोड़ा पीछे

नई दिल्लीः पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाॅथन लियोन ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। लियोन ने पाकिस्तान की पहली पारी में 4 विकेट झटके। यह विकेट उन्होंने एक ओवर के अंदर ही झटके। इसी के साथ नाथन ने विकटों के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

लियोन ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्‍ट विकेट लेने के मामले में चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। वह 314 विकेट झटक चुके हैं और इसके साथ ही उन्‍होंने तेज गेंदबाज जॉनसन के 313 टेस्‍ट विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया। जॉनसन ने 140 पारियों में यह विकेट हासिल किया थे, दूसरी ओर लियोन 152 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

तीन बल्लेबाज को शून्य पर किया आउट
लियोन ने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया। लियोन ने अजहर अली के आउट होने के बाद मैदान पर आए हरिस सोहेल को ट्रेविस हेड के हाथों कैच करवाया। इसके बाद असद शफीक लियोन की गेंद पर मार्नुस लाबुसचागने को कैच दे बैठे तो बाबर आजम को लियोन ने बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए हैं

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाज-
शेन वाॅर्न- 708
ग्लेन मैक्ग्रा- 563
डेनिस लिलि- 355
नाथन लियोन- 314
मिशेल जाॅनसन- 313

Exit mobile version