indiaprime24.com

नमो ऐप के जरिये BJP ने मांगा चंदा, PM मोदी, अमित शाह और सुषमा ने दिए हजार रुपये

बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से ‘नमो एप’ के जरिए 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का योगदान देने का आग्रह किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने इसके माध्यम से 1000 रुपये का योगदान दिया है.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘ मैंने ‘नमो ऐप’ के माध्यम से 1000 रुपए की राशि दी है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप सभी इस ऐप के माध्यम से पार्टी में योगदान दें और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता का संदेश फैलाएं.’

मोदी ने कहा, ‘आपका समर्थन और योगदान हमारे कार्यकर्ताओं के देश की सेवा के निश्चय को मजबूत करेगा.’

भाजपा ने ऑनलाइन अपील में कहा है, ‘आपका छोटा योगदान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में बड़ा अंतर ला सकता है. इसलिये नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये का छोटा छोटा योगदान करें और भाजपा को मजबूत बनाएं.’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘भाजपा का एक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने अपनी ओर से 1000 रुपये की राशि पार्टी को दी है. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि आप भी ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ पर जाकर राशि दें और इस अभियान में सहभागी बने.’

शाह ने कहा कि भाजपा हमेशा से सार्वजनिक जीवन में शुचिता व पारदर्शिता की पैरोकार रही है और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक ईमानदार व पारदर्शी सरकार दी है.

एक दिन पहले ही विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने भी नमो ऐप के जरिए पार्टी को 1000 रुपये का चंदा दिया था.

भाजपा की वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैंने भी ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ पर 1000 रुपए की राशि दी. मेरा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा हितैषियों से अनुरोध है कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता बनाए रखने के लिए इस अभियान में अपना योगदान अवश्य दें.’

चंदे को लेकर पार्टी ने सुचिता और पारदर्शिता बरतने के लिए यह अभियान चलाया है. पार्टी इसकी पूरी जानकारी चुनाव आयोग को देने वाली है.

Exit mobile version