indiaprime24.com

सोनाली बेंद्रे ने इमोशल पोस्ट शेयर कर कहा ‘शुक्रिया’

सोनाली बेंद्रे कैंसर से जंग लड़ते हुए खुद को मजबूत बनाए हुए हैं। कीमो और अन्य सर्जरी के दर्द से गुजरते हुए भी वह हमेशा सोशल मीडिया अकाउंट पर पॉजिटिव मेसेज ही पोस्ट करती हैं। इससे दुख या उनकी जैसी स्थिति से गुजर रहे लोगों को भी इमोशनल सपॉर्ट मिलता है।

कैंसर से उनकी इस लड़ाई में उनके आसपास मौजूद लोग भी उनके लिए सपॉर्ट सिस्टम के रूप में काम कर रहे हैं। सोनाली इन लोगों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलतीं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इस पोस्ट में सोनाली ने अपनी विग मेकर के साथ तस्वीर शेयर की है, जिन्होंने उनके लिए छोटे बालों और लंबे बालों की विग तैयार की है। सोनाली ने इसके साथ इमोशनल पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘कभी कभी ऐसी स्थिति में जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होती, ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है जो वाकई शानदार हैं। वह शख्स जो आपसे अंजान की तरह मिलता है जल्द ही आपका दोस्त बन जाता है। ऐसी ही एक इंसान @bokheehair हैं जो बेहतरीन हेयरस्टाइलिस्ट और विग मेकर हैं। वह मुझे अलग-अलग लुक्स देती हैं कभी शार्ट हेयर तो कभी लॉन्ग। उन्होंने हमेशा मेरी स्थिति को समझा और सपॉर्टिव बनी रहीं। थैंक यू सो मच Bokhee। मैं बता नहीं सकती कि हमारा साथ में बिताया हुआ समय मेरे लिए कितना मायने रखता है। आप सच में एक एंजल हैं।’

बता दें कि, कुछ दिनों पहले सोनाली ने पोस्ट शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह सर्जरी और कीमो उन्हें इतना कमजोर बना देती हैं कि उनके लिए एक उंगली तक उठाना दर्दभरा अनुभव हो जाता है। सोनाली ने अंत में लिखा था कि वह कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और उस पर जीत पाते हुए वापस घर लौटेंगी।

Exit mobile version