सोने की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. धनतेरस से पहले ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी डिमांड के चलते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 30 रुपए बढ़कर 32650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए है. वहीं, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग गिरने से चांदी की कीमतों में 40 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 39,240 रुपये से गिरकर 39,200 रुपये पर आ गई है.
नए भाव-राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 30-30 रुपए बढ़कर 32650 रुपए और 32450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. वहीं, 8 ग्राम वाली गिनी की कीमत बिना बदलाव के 24,900 रुपये पर स्थिर है. आपको बता दें कि 29 नवंबर 2012 को सोने के दाम 32940 रुपये प्रति दस ग्राम थे. ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे ज्यादा सोना है इन देशों के पास, भारत भी हुआ टॉप-10 लिस्ट में शामिल)
क्यों हुआ महंगा- कारोबारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर सोने की डिमांड बढ़ने से कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत हुआ है. (ये भी पढ़ें-Dhanteras 2018: धनतेरस-दिवाली पर यहां से खरीदें सोना, मिल रहा है 6000 रुपये का कैशबैक)
चांदी की नई कीमतें-चांदी हाजिर 40 रुपए गिरकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी के दाम 5 रुपए बढ़कर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी. हालांकि चांदी के सिक्के पूर्वस्तर पर ही टिके रहे. सिक्का लिवाल 75 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे.ये भी पढ़ें-SBI की चेतावनी! त्योहारों में की ये 4 गलतियां तो खाली हो जाएगा बैंक खाता! रहें सतर्क