indiaprime24.com

कटरीना को नहीं मिला दीपिका का वेडिंग कार्ड, कहा- मिलेगा भी नहीं

रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण की शादी 14 और 15 नवंबर को होने वाली है. दोनों इटली में सात फेरे लेंगे. इस रॉयल शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट चर्चा में है. बताया गया है कि बहुत करीबी लोग ही इटली पहुंच रहे हैं. हाल ही में कटरीना कैफ ने बताया कि वे रणवीर आैर दीपिका के रिश्ते के बारे में क्या सोचती हैं.

करण जौहर के सेलेब्रि‍टी चैट शो कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने कहा कि वे राह देख रही हैं कि उन्हें कब रणवीर-दीपिका की शादी का कार्ड मिलेगा. वे इसके लिए उत्साहित हैं. समारोह के लिए सजना-संवरना चाहती हैं, लेकिन उन्हें पता है कि कार्ड नहीं मिलने वाला.

बता दें कि दीपिका, कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड रही हैं. दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं माने जाते. कटरीना ने शो में कहा- मेरी केमिस्ट्री रणबीर, आलिया और दीपि‍का से पर्सनली अलग-अलग है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशन पर कटरीना बोलीं- दोनों अच्छे दोस्त हैं. इस रिश्ते को स्वीकारना मेरे लिए मुश्क‍िल नहीं है, क्योंकि ये मुझे परेशान नहीं करता है.

बता दें कि रणवीर-दीपिका शुक्रवार की रात इटली के लिए रवाना हो गए. शादी में दीपिका क्या पहनेंगी इस बात को लेकर भी कई किस्म के कयास लगाए जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि दीपिका की शादी में वह कैसी नजर आएंगी.

दीपिका की शादी में दो सेरेमनी होंगी. पहली कोंकणी रिवाजों के मुताबिक और दूसरी सिंधी रिवाजों के मुताबिक. क्योंकि रणवीर सिंधी हैं इसलिए यह शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से हो रही है.

जहां तक बात गेटअप की है तो कोंकणी रीति रिवाजों से होने वाली शादी में दीपिका के साड़ी और सोने के आकर्षक आभूषण पहनने की खबरें हैं. जाहिर तौर पर हम दीपिका को कई फिल्मों में जूलरी पहने देख चुके हैं और फैन्स जानते हैं कि वह इसमें कितनी सुंदर लगती हैं

बात करें सिंधी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी की तो इस शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी. इस लहंगे का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है जिसके साथ वह रीगल जड़ाऊ नेक्लेस पहनेंगी.

Exit mobile version