indiaprime24.com

सहवाग ने कहा कि सचिन का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़ी बात कही है। विराट कोहली इन दिनों एक के बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम पर करते जा रहे हैं और इसे देखते हुए ही सहवाग ने उनके बारे में ये प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने कहा कि विराट कोहली तेजी से कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करते जा रहे हैं लेकिन वो सचिन के एक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। वीरू ने कहा कि सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैच खेले थे और विराट के लिए इतने टेस्ट खेलना आसान नहीं होगा।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दो तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि विराट कोहली सचिन के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं, लेकिन 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड वो शायद ही तोड़ पाएं क्योंकि इसके लिए उन्हें 24 वर्ष के आसपास क्रिकेट खेलना होगा। वीरू ने कहा कि सचिन की तुलना में विराट को ज्यादा खतरनाक गेंदबाजों का सामना नहीं करना पड़ा पर वो श्रेष्ठ हैं। सचिन से विराट की तुलना को सहवाग ने गलत करार देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है साथ ही दोनों के खेलने का वक्त अलग-अलग है और ऐसे में इनकी तुलना करना सही नहीं है।

आपको बता दें कि जिस वक्त सचिन खेलते थे उस वक्त ब्रेट ली, शोएब अख्तर, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, सक्लेन मुश्ताक, शॉन पोलक, वकार यूनिस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज थे। इस वक्त क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा है। वीरू ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विराट इस वक्त के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं साथ ही अपने करियर के खत्म होने तक वो सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में भी शूमार होंगे। सचिन तेंदुलकर खुद भी एक बार कहा चुके हैं कि मेरे रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ सकते हैं। इसके अलावा विश्व क्रिकेट में लगातार रन बनाने के मामले में कोई अन्य बल्लेबाज उनके आस-पास भी नहीं है। आने वाले समय में उनके बल्ले से कई नए रिकॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं।

Exit mobile version