indiaprime24.com

Ind vs Aus: भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले ही छूटे कप्तान फिंच के पसीने, दिया ये बयान

होबार्ट । ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हमारे बल्लेबाज दबाव में हैं और हमें भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले इससे बाहर निकलना होगा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए दबाव में हैं।

रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज हारनी पड़ी है। फिंच ने कहा कि हम वाकई दबाव में हैं। हम अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी में बदलाव के संकेत भी दिए।

उन्होंने कहा कि अब हमारे बल्लेबाजों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। फिर चाहे वह ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, ट्रेविस हेड, मार्क स्टोइनिस हों या मैं। फिंच ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले हमे अपने बल्लेबाजी क्रम में संतुलन बैठाने की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को सबसे पहले टी-20 सीरीज़ खेलनी है। पहला टी-20 मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा

Exit mobile version