indiaprime24.com

अमेरिका की श्रेष्ठता को चीन से कड़ी चुनौती, सुरक्षा और खुशहाली को खतरा : रिपोर्ट

वॉशिंगटनः पहले के दशकों की तुलना में आज अमेरिका की सुरक्षा और खुशहाली को अधिक खतरा है। राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की श्रेष्ठता को चीन से कड़ी चुनौती मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग भारत और जापान जैसे अमेरिकी सहयोगियों पर ‘अनुचित’ प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हें धमका रहा है।

राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग (एनडीएससी) की समीक्षा करने और उस संबंध में सिफारिशें करने के लिए संसद से अधिकार प्राप्त एक पैनल का कहना है कि प्रतिद्वंद्वी और दुश्मन अमेरिका को विभिन्न मोर्चों और विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतियां दे रहे हैं।

यह रेखांकित करते हुए कि अपने सहयोगियों, साझेदारों और अपने हितों की रक्षा करने की अमेरिका की क्षमता बेहद संदेहास्पद है, रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अमेरिका इन परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाता है तो इसके परिणाम बेहद गंभीर और दीर्घकालिक होंगे।

Exit mobile version