indiaprime24.com

धनुष भेंट करने पर मोदी ने पूछा- तीर कहां है, महिलाएं बोलीं- आपके गार्ड ने ले लिया

झाबुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झाबुआ में थे। चुनावी भाषण के दौरान उन्हें स्थानीय नेताओं और लोगों ने कई उपहार दिए। महिलाओं के एक समूह ने मंच पर जब मोदी को धनुष भेंट किया तो उन्होंने पूछा कि तीर कहां है? इस पर महिलाएं बोलीं- आपके गार्ड ने मंच पर चढ़ने से पहले ही हमसे ले लिया।

Exit mobile version