वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को हाजी अब्द अल नसीर को वैश्विक आंतकी घोषित किया है। यहां जारी एक प्रेस रिलीज में गृह विभाग ने कहा कि अमेरिका ने उन विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए हैं जो कि आंतकी कार्यों में या तो लिप्त हैं या फिर ऐसा कुछ करते हैं।
जारी बयान अमेरिकी नागरिकों को भी ये चेतावनी दी गई है कि वे अल नसीर से किसी प्रकार का लेन-देन या संबंध न रखें। अमेरिका का मानना है कि अल नसीर ISIS से संबंध रखता है।