वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों के लिए बुधवार को सऊदी अरब को धन्यवाद कहा। ट्रंप ने इस प्रमुख तेल उत्पादक एवं निर्यातक देश के नागरिक और अमेरिकी अखबार के स्तंभकार जमाल खशोगी की तुर्की में जघन्य हत्या के बाद उपजे विवाद के बाद कहा था कि अमेरिका सऊदी अरब का पक्का दोस्त बना रहेगा।
ट्रंप ने वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘अगर हम उनसे (सऊदी अरब) अलग हो जाते हैं तो मुझे लगता है कि कच्चा तेल आसमान छूने लग जाएगा। मैंने इसे सस्ता किया है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘उन्होंने (सऊदी अरब ने) कच्चे तेल को सस्ता करने में हमारी मदद की है। अभी कच्चा तेल अपेक्षाकृत सस्ता है।’
गौरतलब है कि पत्रकार खशोगी की हत्या को लेकर दुनिया भर में सऊदी अरब और उसके शासकों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी। अमेरिका ने इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या में भूमिका के लिए वहां के 17 लोगों पर पिछले सप्ताह प्रतिबंध लगाया था।