इंदौर/पन्ना/सतना/रीवा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार जिलों की करीब एक दर्जन सभाओं से राहुल के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने गरीब बच्चों को साइकिल दी, किसानों को बोनस बांटा और अब 75 फीसदी अंक लाने वाली बच्चियों को स्कूटी दूंगा, इसलिए कांग्रेस को गुस्सा आ रहा है। प्रदेश के जो हालात कांग्रेस ने बनाए थे, यदि उनको कोई सुधारता है तो कांग्रेस को गुस्सा आता है।
कांग्रेस विकास नहीं विनाश के लिए बनी है। जब 54 साल कांग्रेस सत्ता में रही तब विकास कहां था? राज्य को बीमारू बनाकर छोड़ दिया था। न पीने का पानी था, न खेतों में बिजली थी। अब बिजली बिल माफ हुए हैं, खेतों में पानी है, पक्की सड़कें हैं, इसलिए उन्हें गुस्सा आ रहा है। एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री और किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन गया, इसलिए कांग्रेस को गुस्सा आता है। उन्होंने जनता से कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो बने बनाए प्रदेश को बर्बाद कर देगी।
बम की अफवाह से हड़कंप : सतना के सिंहपुर के रैगांव में शिवराज की सभा में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने डायल 100 के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम को सभा में बम की सूचना दी थी। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों को डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर सर्चिंग के लिए भेजा गया। हालांकि बम की सूचना अफवाह निकली। मामला सायबर सेल को भेजा गया है।
ऐ कुर्सी तेरे बिना भी क्या जीना…
इंदौर में सीएम ने क्षेत्र 5, राऊ, क्षेत्र 2 और एक में सभाएं कीं। उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं की फसल पर 2100 रुपए बोनस हम देंगे। छात्राओं की पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त करवाएंगे। कांग्रेस के राजा-महाराजा देखते रह जाते हैं उन्हें केवल कुर्सी का लालच है। वह बिना कुर्सी के रह नहीं पाते हैं। आए दिन केवल एक ही बात दोहराते हैं- ऐ कुर्सी रे तेरे बिना भी क्या जीना..।