indiaprime24.com

अभ्यास मैच में विराट ने गेंदबाजी में भी आजमाया अपना हाथ, इतने ओवर की गेंदबाजी

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली बेहद कम मौकों पर ही गेंदबाजी करते देखे जाते हैं। इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान को गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते देखा गया।

मैच के तीसरे दिन विराट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो ओवर फेंके और इसमें उन्होंने कुछ छह रन दिए। मैच के तीसरे दिन विरोधी टीम ने छह विकेट पर 356 रन बनाए। इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम ने 358 रन बनाए थे। मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से मो. शमी ने सबसे सफल गेंदबाजी की। उन्होंने 18 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उमेश यादव ने 22 ओवर में 81 रन देकर एक विकेट लिया तो अश्विन ने 24 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिए।

मैच इस वक्त जिस स्थिति में है उससे यही लग रहा है कि ये ड्रॉ हो जाएगा। मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से पृथ्वी, पुजारा, विराट रहाणे व हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाया था जबकि रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए और 40 रन की पारी खेली थी। टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल तीन रन पर ही आउट हो गए थे। रिषभ पंत 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच के दौरान बाउंड्री पर कैच लेने की कोशिश में पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए और पहले टेस्ट मैच यानी एडिलेड टेस्ट में अब नहीं खेल पाएंगे।

Exit mobile version