indiaprime24.com

कश्मीर पर इमरान के बिगड़े बोल, कहा- पाक जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक समर्थन देता रहेगा

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से वार्ता का राग अलाप रहे इमरान खान के सुर बदल गए हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर संदेश के बहाने जम्मू-कश्मीर पर इमरान के बिगड़े बोल सामने आए। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को पूरा राजनयिक, राजनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा।

इमरान ने कहा, ‘सम्मान और पहचान पाने की दिशा में जम्मू-कश्मीर के लोगों के संघर्ष में हम पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाते हैं।’

इमरान ने कहा कि यह साल इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में शामिल हुआ है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चौथी बार पाकिस्तान को परिषद की सदस्यता मिलना पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के भरोसे का प्रतीक है।’

Exit mobile version