नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)’ के वीकेंड का वार में इस बार घर में बंद सभी सदस्यों के घरवाले उनसे मिलने आए. बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के पिता भी अपने बेटे से मिलने आए, और उनकी बातें सुनकर सभी बहुत भावुक भी हो गए. लेकिन ‘बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)’ में दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के पिता सोमी खान (Somi Khan) से मिले और कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर पूरे घर में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंगामा हो गया. दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के पिता ने क्या कहा, इस बात को सोमी खान (Somi Khan) तक भी नहीं समझ पाईं और हैरान रह गईं. वैसे भी दीपक ठाकुर घर में सोमी खान (Somi Khan) के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं, और कुछ समय पहले तो ऐसा दिखाया गया था कि दीपक उन्हें लेकर सीरियस हैं. दीपक ठाकुर के पिता ने सोमी खान के पास कुछ आकर कहा, और इसके गलत मतलब निकाला गया.
‘बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)’ में दिखाया गया कि दीपक ठाकुर के पिता सोमी खान के पास आते हैं और कहते हैं, ‘क्या कहें बयान नहीं कर सकते.’ किसी ने भी उनके शब्दों को ध्यान से नहीं सुना और इसका उल्टा ही मतलब निकाल लिया. इस वाक्य में घरवाले समझे कि उन्होंने ब्याह शब्द का इस्तेमाल किया है. ये बात सुनकर सोमी खान भी झेंप गई थीं. सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो से यह साफ हो जाता है कि उन्होंने सोमी खान से क्या कहा था. दीपक ठाकुर के पापा ने वाक्य बहुत तेजी से बोला था, और वह थोड़े नर्वस भी थे. इसलिए उनके बयान शब्द को ब्याह सुन लिया गया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्शन भी आ रहा है.
सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)’ के फैन्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर सोमी खान उनकी बात को किस तरह गलत समझ सकती हैं. हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि दीपक ठाकुर के पास सोमी खान के साथ दोस्ती गांठने का मौका बाकी है. यही नहीं, सोमी खान और रोमिल चौधरी की दोस्ती को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. रोमिल चौधरी से मिलने आईं उनकी वाइफ ने तो सोमी खान को रोमिल चौधरी की छोटी बहन बताया. जिसके बात सोमी खान और रोमिल चौधरी दोनों ही काफी डिस्टर्ब नजर आए.