indiaprime24.com

#IndvsAus: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही खिलाड़ी को किया ‘नजरबंद’, जानिए क्यों?

पर्थ । जहां एक ओर भारतीय टीम के कप्तान ने जमकर अभ्यास किया तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने अंगुली में चोट के कारण बल्ला नहीं पकड़ा। वह बुधवार को यहां अभ्यास करने पहुंचे, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं किया। इस दौरान गेंद से छेड़छाड़ के कारण नौ महीने का प्रतिबंध ङोल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेनक्राफ्ट वाका स्टेडियम पहुंचे और पेन ने जोशीले अंदाज में उनसे हाथ मिलाया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के शीर्ष तीन गेंदबाजों जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क में से सिर्फ स्टार्क ने ही बुधवार को अभ्यास किया।

स्टार्क पर रखी गई ड्रोन से नज़र

पेन के अलावा कोच जस्टिन लेंगर और गेंदबाजी कोच डेविड साकर स्टार्क पर नजर रखे हुए थे। अंपायर की जगह पर एक कैमरा लगाया गया था और एक कैमरा ड्रोन में लगाया गया। इसके जरिये स्टार्क पर नजर रखी जा रही थी। उनके साथ पीटर सिडल और मिशेल मार्श वाका की मुख्य पिच पर तेज गेंदबाजी कर रहे थे। इससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतने के लिए स्टार्क पर कितना निर्भर है। वह ऑप्टस स्टेडियम की तेज पिच पर स्टार्क का पूरा इस्तेमाल करके भारतीय टीम को परेशान करना चाहती है।

इस समय जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें स्टार्क ही हैं जिन्होंने पर्थ में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्हें यहां की पिच और हवा भाती है। ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि अगर अगले टेस्ट में स्टार्क चल गए तो वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर सकती है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा कि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि वह शुक्रवार के लिए तैयार हैं। वहीं पूर्व चयनकर्ता मार्क वॉ ने कहा कि मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने के बाद स्टार्क अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Exit mobile version