indiaprime24.com

अमेरिका में फिर शटडाउन, कामकाज ठप; यूएस-मेक्सिको वॉल फंडिंग पर नहीं बनी ट्रंप-डेमोक्रैट्स में बात

वॉशिंगटन । अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रैट्स के बीच यूएस-मेक्सिको बॉर्डर वॉल फंडिंग पर बात नहीं बन सकी है। जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शटडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह शटडाउन ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित हो जाने से अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होना तय हो गया है। स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 12 बजकर एक मिनट से कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो जाएगा।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि यदि बॉर्डर वॉल के लिए फंड जारी नहीं किया गया तो उनकी सरकार शुक्रवार-शनिवार आधी रात से शटडाउन करेगी। हालांकि सीनेट में ट्रंप और डेमोक्रैट्स के बीच सहमति नहीं बनी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कोे स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि ट्रंप प्रशासन यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार के निर्माण के लिए पांच बिलियन डॉलर (लगभग 35,000 करोड़ रुपये) की मांग कर रहा है। वहीं, शटडाउन की स्थिति में अमेरिका में कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का काम प्रभावित हो सकता है। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘अगर डेमोक्रैट्स ने बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए वोट नहीं किया तो आज सरकार काम नहीं करेगी।’ ट्रंप की इस घोषणा के बाद बाजार में भी उथल-पुथल मच गई है।

गौरतलब है कि गुरुवार को रिपब्लिकंस ने पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर का फंडिंग बिल पास किया था। शुक्रवार को इस संबंध में सीनेट में वोटिंग शुरू हुई, हालांकि डेमोक्रैट्स इस बिल के खिलाफ हैं। दरअसल, डेमोक्रैट्स यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बजाए फेंसिंग के पक्ष में हैं। विरोध के कारण शुक्रवार को बिल सीनेट में पास नहीं हुआ, जिसके बाद एक बार फिर ट्रंप ने ट्वीट ने शटडाउन का पूरा ठीकरा डेमोक्रैट्स पर फोड़ा है।

इस बीच एक वीडियो ट्विटर पर जारी करते हुए ट्रंप ने कहा है, ‘हम चाहते हैं कि यूएस मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बने। ताकि लोग कानूनी प्रक्रिया के तहत सीमा पार कर सके, इसके ड्रग ट्रैफिकिंग जैसी तमाम समस्याओं से निजात मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि डेमोक्रैट्स हमारे साथ मिलकर काम करेंगे और यह शटडाउन ज्यादा लंबा नहीं चलेगा।’

अमेरिका का ‘शटडाउन’ की स्थिति कई बार आई

अमेरिका के इतिहास में कई बार शटडाउन की स्थिति आ चुकी है।
1981, 1984, 1990, 1995-96 और 2013 के दौरान अमेरिका के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं बचा था।
अक्टूबर 2013 का शटडाउन करीब दो हफ्तों तक चला था। उस वक्त अमेरिका में ओबामा की सरकार थी और 8 लाख कर्मचारियों को इस दौरान घर बैठना पड़ा था।
इससे पहले भी इसी साल जनवरी में भी बड़े पैमाने पर अमेरिका में शटडाउन हुआ था। सीनेट (अमेरिकी संसद) में डेमोक्रेट सांसदों ने अल्पकालिक व्यय विधेयक पारित नहीं होने दिया, जिसके कारण अमेरिका में चार साल से ज्यादा समय बाद पहली बार सरकार का कामकाज डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में पहले साल के शासनकाल में ठप होना शुरू हुआ। इस संकट के कारण हजारों कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर जाना पड़ा।

जानिए क्या होता है अमेरिकी शटडाउन

अमेरिका में एंटीडेफिशिएंसी एक्ट लागू है।
इस एक्ट के तहत अमेरिका में पैसे की कमी होने पर संघीय एजेंसियों को अपना कामकाज रोकना पड़ता है, यानि उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाता है।
इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं दिया जाता।
ऐसी स्थिति में सरकार संघीय बजट लाती है, जिसे प्रतिनिधि सभा और सीनेट, दोनों में पारित कराना जरूरी होता है।

Exit mobile version