indiaprime24.com

राहुल को पोस्टर पर अगला पीएम बताया, स्मृति बोलीं- मुंगेरीलाल के सपने देखने से किसने रोका

अमेठी. शुक्रवार को अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। शहर में पोस्टर लगे थे, जिन पर राहुल को अगला प्रधानमंत्री बताया गया। इस पर स्मृति ने कहा, राहुल गांधी को महागठबंधन में इस तरह का आशिर्वाद न मायावती से प्राप्त हुआ है, न अखिलेश से, न ममता बनर्जी से प्राप्त हुआ है, तो मुंगेरीलाल के सपने देखने हैं तो किसने मना किया है।

स्मृति ने आयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस के नेता और वकील कोर्ट में बाधा बन जाते हैं। इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं। हां, कांग्रेस से सवाल जरुर है कि क्यों कांग्रेस के नेता भारत के सर्वोच्च न्यायालय में इस मुद्दे पर आने में बाधा डालते हैं? इसका मिस्टर गांधी को जवाब देना चाहिए।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुख्यमंत्री कमल नाथ का जब बयान आया कि मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के निवासियों को नौकरी नहीं दी जाएगी, तब राहुल गांधी ने उसका खंडन नहीं किया। आज वो (राहुल) किस मुंह से अमेठी के नौजवानों की आंखों से आंख मिलाएंगे? ये देखना है।’

राहुल गांधी भी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रहे हैं। वे यहां दो दिनों तक रहेंगे। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब दोनों नेता एक ही दिन अमेठी में होंगे

राहुल अधिवक्ता भवन का लोकार्पण करेंगे

राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल शुक्रवार की शाम 4 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां अधिवक्ता भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
राहुल कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे।
राहुल 5 जनवरी की सुबह अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
सिटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन करेंगी स्मृति

स्मृति आज जिला अस्पताल पहुंचेंगी। यहां नवनिर्मित सिटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन करेंगी।
अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत संसदीय सीट मानी जाती है। भाजपा ने ईरानी को 2014 के आम चुनाव में राहुल के खिलाफ मैदान में उतारा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके उन्होंने अमेठी से नाता नहीं तोड़ा। एक साल में उन्होंने 6 दौरे किए। स्मृति ईरानी 15 दिन पहले भी यहां पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने 77 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी थी।
19 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्रियों की टोली लेकर वो अमेठी पहुंची। और साल के आखिर में 23 दिसम्बर को उन्होंने एक दिवसीय आखिरी दौरा किया था।

Exit mobile version