indiaprime24.com

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने किया सबसे ज्यादा निराश

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से मिली जीत एतिहासिक रही। विराट कोहली की कप्तानी में इस भारतीय टीम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। इस टेस्ट सीरीज में मिली जीत के असली नायक चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मयंक अग्रवाल व रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी रहे तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने निराश किया। इन खिलाड़ियों की क्षमता पर कोई सवाल नहीं है लेकिन इनके प्रदर्शन ने क्रिकेट फैंस को मायूस जरूर किया। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनका प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में निराश करने वाला रहा।

अजिंक्य रहाणे-

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान व मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान लगभग गायब से ही नजर आए। रहाणे से हर विदेशी दौरे पर भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होती हैं लेकिन इस बार वो इस उम्मीद पर पूरी तरह से खड़े नजर नहीं आए। रहाणे ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 31 की औसत से 217 रन बनाए। इन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। रहाणे की इस तरह की बल्लेबाजी ने थोड़ा निराश जरूर किया।

लोकेश राहुल-

भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल जो इस टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। यकीन नहीं होता कि वनडे और टी 20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाला ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में इस कदर कैसे फ्लॉप साबित हुआ। इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में लोकेश ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी उससे ये उम्मीद बढ़ी की ऑस्ट्रेलिया में वो कमाल करेंगे पर ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया। राहुल ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 11.40 की औसत से 57 रन बनाए।

मुरली विजय-

मुरली विजय पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताते हुए उन्हें दो टेस्ट मैचों में मौका दिया। इंग्लैंड दौरे पर खराब बल्लेबाजी के बाद उन्होंने वहां काउंटी खेलते हुए रनों की बरसात कर दी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में तो वो जैसे बल्लेबाजी करना ही भूल गए। मुरली विजय का बल्ला नहीं बोला और उसी का ये परिणाम था कि वो चार टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो में ही खेल पाए। इन दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने 12.25 की औसत से 49 रन बनाए।

Exit mobile version