indiaprime24.com

इस शानदार ऑलराउंडर ने लिया हर तरह के क्रिकेट से संन्यास

दुबई । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर योहान बोथा ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से तुरंत प्रभाव से अलग होने का फैसला लिया है। आईपीएल में भी बोथा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मैच खेले हैं।

आईसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 36 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेलता है। बोथा को अपने 19 साल के क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला लेना पड़ा क्योंकि उन्हें कुछ इलाज कराना है।

योहान बोथा ने एक मीडियम पेसर के तौर पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उनके एक्शन पर सवाल उठने के बाद उन्होंने अपना अंदाज बदला और वह स्पिन गेंदबाजी करने लगे।

बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेला है। बोथा ने अपने देश के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं और टी20 के भी कई मैच उनके नाम रहे। टी20 में तो उन्होंने 21 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी।

बोथा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 78 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 19.03 की औसत से 609 रन बनाए और गेंदबाजी में 72 विकेट भी उनके नाम रहे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.57 की औसत से रन लुटाए।

साल 2011 में भारत में हुए विश्वकप में बोथा ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी में 4.07 की बेहतरीन औसत से रन दिए थे।

Exit mobile version