indiaprime24.com

मंगलवार को खुजनेर जाएंगे शिवराज सिंह, गणतंत्र दिवस समारोह में दो पक्षों में हुई थी झड़प

राजगढ़/खुजनेर। गणतंत्र दिवस पर खुजनेर में हुए सांप्रदायिक तनाव की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निंदा की है। शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि असामाजिक तत्व सर उठा रहे है, अराजकता पैदा कर रहे हैं और दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। मैं माँग करता हूँ कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। शिवराज सिंह ने कहा कि राजगढ़ के खुजनेर में हुई इस वीभत्स घटना से सहमें हुए बच्चों से मिलने के लिए मैं कल शाम(मंगलवार) को खुजनेर जाऊंगा।

क्या है मामला

दरअसल गणतंत्र दिवस को यहां आयोजित कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच गदर फिल्म के गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया, जो कुछ ही देर में सांप्रदायिक उन्माद में बदल गया। एक समुदाय के एक दर्जन लोग धारदार हथियारों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बच्चों व लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसमें एक दर्जन बच्चों को चोटें आईं। जिससे अफरातफरी मच गई। जिससे पूरे शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। इसके बाद कलेक्टर निधि निवेदिता व एसपी प्रशांत खरे ने खुजनेर पहुंची व धारा 144 लगा दी।

गदर फिल्म के गाने से उपजा विवाद : सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे गदर फिल्म के एक गाने पर डांस कर रहे थे। गाने में हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। इसका एक सामुदायिक विशेष के कुछ लोगों ने विरोध के साथ कहासुनी करते एक दर्जन लोग तलवार, लाठी, फर्सियां के साथ आ गए। जहां उन्होंने बच्चों पांच-छह बच्चों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। जिससे मामला बिगड़ गया। इस पर लोगों ने बच्चों की हिफाजत कर सुरक्षित घर पहुंचाया।

Exit mobile version