indiaprime24.com

कपल गोल्स: शिवरात्रि पर पति संग सेम टी-शर्ट में दिखीं प्रीति जिंटा

सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को शुभकामनाएं दीं. इन्हीं स्टार्स में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का भी नाम शामिल हैं. प्रीति शिवरात्रि के मौके पर कपल गोल्स पूरे करते नजर आईं. उन्होंने अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पति जेने गुडइनफ भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं

फोटो में नजर आ रहा है कि जेने और प्रीति दोनों ने ही एक ही थीम वाली टीशर्ट पहनी हुई है. प्रीति ने पीले और जेने ने सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई है और दोनों की ही टी-शर्ट्स पर भगवान शिव की तस्वीर बनी हुई है. तस्वीर के साथ लिखा गया है हर-हर महादेव. प्रीति के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. प्रीति पिछली बार फिल्म भईयाजी सुपरहिट में काम करती नजर आई थीं

प्रीति ने अपने ट्वीट में लिखा, “भगवान शिव की सुगंध सभी कुविचारों और नकारात्मकताओं को नष्ट करे और हमारे और हमारे परिवारों व आस पास के माहौल में प्यार, सकारात्मकता और उल्लास का भाव पैदा करे. आप सभी को महाशिवरात्रि की अनेक-अनेक बधाइयां

प्रीति की पिछली फिल्म भईयाजी सुपरहिट में भगवान शिव को समर्पित एक गाना था जिसका टाइटल ओम नमः शिवाय था. प्रीति जिंटा की ईश्वर में अपार आस्था है और वह गणेश विसर्जन के मौके पर कई बार सिद्धि विनायक मंदिर में नजर आती हैं. जहां तक प्रीति के पति जेने की बात है तो यह पहली बार नहीं है कि जब उन्होंने भारतीय त्यौहार मनाया है इससे पहले भी वह भारतीय त्योहारों को सेलिब्रेट करते रहे हैं

Exit mobile version