पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के डेढ़ महीने बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में हाईवे से गुजर रहे सीआरपीएफ काफिले (CRPF Convoy) के पास जबरदस्त कार धमाका हुआ है। कार धमाका इतना तेज था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। कार धमाके को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। उधर इस घटना से एक बार फिर सीमा पर तनाव बढ़ गया है।
कार में ये धमाका जम्मू-कश्मीर के रामबन के बनिहाल में हाईवे पर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर जवाहर टनल के पास हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार जिस वक्त कार में धमाका हुआ, हाईवे से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। कार में धमाका सीआरपीएफ काफिले के पास ही हुआ है। बताया जा रहा है कि ये धमाका एक सेंट्रो कार में हुआ है।
सीआरपीएफ के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे जम्मू-कश्मीर में बनिहाल के पास एक सिविल कार में धमाका हुआ है। उस वक्त सीआरपीएफ का काफिला वहां से गुजर रहा था। धमाके की वजह से कार पूरी तरह जल गई है। धमाके की वजह से सीआरपीएफ काफिले में शामिल एक वाहन भी पीछे से क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि सीआरपीएफ जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। धमाके की जांच जारी है।