आज एक अप्रैल है यानि अप्रैल फूल का दिन लेकिन हम आपको जो ख़बर बताने जा रहे हैं उसका इस मूर्ख बनने-बनाने के दिवस से कोई लेन देन नहीं है। ये खिलाड़ी अक्षय कुमार का अपनी सास डिम्पल कपाडिया के सामने किया हुआ प्रैंक है जिसे देख कर उनके होश ही उड़ गए थे।
हाल ही में हुए एक स्टाइल अवॉर्ड समारोह में अक्षय कुमार पहुंचे थे और स्टेज पर उनके साथ उनकी सास डिम्पल और पत्नी ट्विंकल भी आई थी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि अक्षय की सफ़ेद शर्ट पर कुछ लाल रंग बह रहा है। दिल के पास खून देख कर उनके काटों को खून ही नहीं था। हालत कुछ पल के लिए ख़राब हो गई।
इस अवॉर्ड समारोह के दौरान सनी लियोनी और डिम्पल को एक साथ स्टेज पर बुलाया गया था। उन्हें अक्षय कुमार को हॉटेस्ट ट्रेंडसेटर का अवॉर्ड देना था l जब डिम्पल को वो अवॉर्ड अक्षय को देने के लिए कहा गया तो उन्होंने देखा कि अक्षय दर्द से कराह रहे हैं और उनके शर्ट से लाल रंग बह रहा है।
अक्षय दिखाना चाह रहे थे कि उनके दिल के पास से खून बह रहा है और ये देख कर सास के साथ ऑडियंस में बैठी ट्विंकल भी एक पल के लिए सिहर उठीं। लेकिन इससे पहले कोई हाय-तौबा मचती, अक्षय ने मामला संभाला और बताया कि ये सब एक मज़ाक था। इतना ही नहीं उन्होंने सासू माँ को गले लगा लिया जो इस बात को देख कर बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गईं थीं।
अक्षय कुमार अपनी सास के साथ हमेशा ही खुलकर बातें किया करते हैं और ऐसा नज़ारा हमने इससे पहले ट्विंकल की बुक लॉन्च के दौरान देखा भी था।