indiaprime24.com

स्किन कैंसर भी हो सकता है आपके लिए जानलेवा

आज के समय में स्किन कैंसर भी तेजी से बढ़ती बीमारी है। यदि इसका सही समय पर पता ना लगा और इलाज नहीं हुआ तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। इतना ही नहीं यह जानलेवा भी हो सकती है। हालांकि इसके बचाव के कई घरेलू उपाय है। जिनका उपयोग करके इससे बचा जा सकता है। बता दें कि इस बीमारी के दौरान स्किन की कोशिकाएं जब असामान्य रूप से विकसित होने लगे तब यह परेशानी होती है। सबसे बडी बात यह है कि शरीर के जिस हिस्से पर सूर्य की किरण सीधा पडती है। उस जगह पर यह बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है।

इसका बचाव के लिए सबसे अच्छा है कि जब भी आप कही बाहर घूमने जाए। तो अपने शरीर को ढक कर निकले। क्योंकि इससे आपकी स्किन पर सूर्य की किरण सीधी नहीं पडेगी। इसके अलावा यदि आपके शरीर पर दाग है। तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। तो वहीं आप इसके बचाव के लिए खूब पानी पीए। इसके आलावा आप हल्दी का उपयोग करके भी इससे बचा जा सकता है।

क्योंकि इसमें करक्यूमिन तत्व कैंसर को समाप्त करने में सहायक होता है। वहीं त्वचा कैंसर में हल्दी ज्यादा काम आती है। तो वहीं काली रासभरी के बीच भी इस बीमारी को दूर कर सकते है। इसलिए आप हर रोज इसका बीज खाए। जिससे आप इस बीमारी से बच सके। आप एप्पल साइडर विनेगर का भी उपयोग कर सकते है।

Exit mobile version