indiaprime24.com

कांग्रेस का घोषणापत्र कुछ देर में जारी होगा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इस दौरान दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा था कि घोषणापत्र में केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि देश के हर आदमी के विचार शामिल किए गए।

इस बीच घोषणापत्र समिति के सदस्य बालचंद्र मुंगेकर ने कहा, “कांग्रेस के सत्ता में आने पर पहले ही दिन राफेल डील पर जांच बैठाई जाएगी। इसे भी मैनिफेस्टो में शामिल किया गया है।”

राहुल ने यह भी कहा कि घोषणापत्र में मुख्य रूप से नई नौकरियों के अवसर पैदा करने और किसानों के लिए योजनाओं का जिक्र होगा। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की बात भी रहेगी। कुल मिलाकर घोषणापत्र अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक रोडमैप की तरह होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, “घोषणापत्र तैयार करने के लिए देशभर से लोगों की राय ली गई है। देश आज जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, इन सब मुद्दों को मैनिफेस्टो में जगह दी गई है।”

कांग्रेस ने देशभर के लोगों के विचार जानने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की थी। इसके चलते पार्टी के कई नेताओं ने देश के कई हिस्सों में लोगों से उनके विचार जाने थे। घोषणापत्र तैयार करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी।

भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया जाएगा। इसमें स्थानीय मुद्दों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली के भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी के मुताबिक- घोषणापत्र बनाने को लेकर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन इसमें दिल्ली को प्रदूषणमुक्त बनाने और यमुना नदी की सफाई जैसे मुद्दे शामिल किए जाएंगे।

मनोज ने कहा कि इस घोषणापत्र में केजरीवाल सरकार के उन वादों का भी जिक्र किया जाएगा जो पूरे नहीं किए गए। मौजूदा राज्य सरकार ने दिल्ली को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए कोई काम नहीं किया और कई योजनाओं के लिए पैसा देना बंद कर दिया।

Exit mobile version