indiaprime24.com

बीच पर कविता कौशिक का योगा

चंद्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक फिटनेस फ्रिक हैं. योगा की तस्वीरों से उनका इंस्टाग्राम भरा हुआ है. वो आए दिन फोटोज शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

कविता ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योगा की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में कविता समुंद्र किनारे योगा करती नजर आ रही हैं. फोटो में उन्होंने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. उनकी तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है.

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-Cos I have faith faith faith ! ❤️ IL reach the sun sun sun 💃🏻.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कविता कौशिक ने हाल ही में ‘Mindo Taseeldarni’की शूटिंग को खत्म किया. इस फिल्म में अवतार सिंह मुख्य रोल में हैं. इसमें कविता कौशिक, राजवीर जवांदा, करमजीत अनमोल और ईशा रिखी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.

Exit mobile version