इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अगले साल से क्रिकेट के नए फॉर्मेट ‘100 बॉल’ (द हंड्रेड) की शुरुआत कर सकता है। इस फॉर्मेट की हर पारी में 100 गेंद फेंकी जाएगी। यही वजह है कि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज टी-20 या वनडे की तुलना में ज्यादा आक्रामक दिखेंगे। साल 2006 के बाद से टेस्ट में बल्लेबाज 24%, वनडे में 40% और टी-20 में 58% अटैकिंग शॉट खेले। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की आक्रमकता के साथ स्कोरिंग रेट में बढ़ोतरी होगी। एक अनुमान के मुताबिक हर गेंद पर औसतन 1.43 रन बनेंगे। हर 16 गेंद के बाद विकेट गिरेंगे। इस टूर्नामेंट में लॉर्ड्स, ओवल, एजबस्टन, हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज, ओल्ड ट्रैफर्ड, कार्डिफ और साउथैम्प्टन की टीमें शामिल हो सकती हैं। मेन्स के साथ वुमेन्स टूर्नामेंट भी खेला जाएगा।
आंकड़े टेस्ट वनडे टी-10 100-बॉल टी-10
प्रति गेंद रन 0.54 0.86 1.3 1.43 1.94
प्रति विकेट गेंद 62 36 17 16 12
औसत स्कोर 335 ऑल आउट 261/8 157/7 143/6 117/8
‘100 बॉल’ फॉर्मेट के नियम
इसमें टी-20 फॉर्मेट से 20 गेंद कम होंगी। बल्लेबाज 10 गेंद के बाद अपना छोर बदल सकते हैं। फिलहाल ऐसा 6 गेंदों के बाद ही होता है।
एक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंद फेंक सकता है। हालांकि, पारी में वह 20 से ज्यादा गेंद नहीं करेगा।
पारी की शुरुआत में 25 गेंदों तक पावरप्ले लागू होगा। इसमें सिर्फ दो फील्डर 30 गज से बाहर रहेंगे।
हर टीम को 2.5 मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम आउट मिलेगा।
पावरप्ले में बल्लेबाजी मुश्किल होगी
वनडे और टी-20 में यह देखा गया है कि बल्लेबाज रन बनाने से पहले कुछ देर क्रीज पर जमने में लेता है। ऐसे में 25 गेंदों के पावरप्ले में उसे तेजी से रन बनाने होंगे। 2015 के बाद से वनडे और टी-20 में तीसरे ओवर के बाद ही तेजी से रन बनते हैं। टी-10 में दूसरे ओवर के बाद से ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने लगते हैं।