रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. लाजवाब अभिनय और बिंदास अंदाज की वजह से उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. अपने अलग स्टाइल और आउटफिट की वजह से वे हमेशा चर्चा में रहते हैं. रणवीर ने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं.
रणवीर सिंह जितना अपनी फिल्मों के किरदारों की वजह से चर्चा में रहते हैं उतना ही वे अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं. जारी की गईं लेटेस्ट तस्वीरों में उनका बिंदाज अंदाज देखा जा सकता है. उन्होंने अलग-अलग पोज में फोटोज खिंचवाई हैं.
ब्लू और रेड कलर के सुपर कॉम्बिनेशन में वे सुपर कूल नजर आ रहे हैं. मगर फोटोशूट की लोकेशन की वजह से कुछ लोग रणवीर को ट्रोल भी कर रहे हैं. ‘फॉलोअर्स उन्हें करंट से बचने की नसीहत दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि ‘रणवीर मोटर चालू करने गए और वहीं पर फोटोशूट करवाने लग गए.’
फिल्मों की बात करें तो रणवीर सिंह के लिए साल 2019 काफी शानदार जा रहा है. पिछले साल के एंड में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिंबा ने साल 2019 की शुरुआत में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद उनकी फिल्म गली बॉय ने देशभर में धाकड़ कमाई तो की, साथ ही रणवीर सिंह को एक रैपर के तौर पर भी खूब पॉपुलैरिटी मिली
आजकल वे धर्मशाला में अपनी अपकमिंग फिल्म 83 के लिए क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं. फिल्म में वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
रणवीर, प्रैक्टिस के दौरान की तस्वीरें भी खूब शेयर करते रहते हैं. 2 दिन पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा की. बता दें कि फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.