indiaprime24.com

सहवाग ने कहा- भारत-पाक मैच किसी जंग से कम नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। गोवा फेस्ट कार्यक्रम में पहुंचे सहवाग ने राजनीति से जुड़ने के सवालों को खारिज करते हुए किसी का नाम लिए बिना इस बात पर जोर दिया कि लोगों को ऐसे नेता का चयन करना चाहिए जो फैसले लेने में देरी नहीं करे।

विश्व कप (ICC WORLD CUP 2019) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के खेलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में दो बातों पर चर्चा हो रही है, क्या पाकिस्तान के खिलाफ जंग होनी चाहिए या नहीं और क्या हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए? उन्होंने कहा कि हमें वहीं करना चाहिए जो देश के हित में हो। जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है तो वह किसी जंग से कम नहीं होता। हमें जंग जीतनी चाहिए, हारनी नहीं चाहिए।

मालूम हो कि प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने आइसीसी में यह बात रखी थी कि आतंकवाद से ताल्लुक रखने वाले देशों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। हालांकि आइसीसी ने बोर्ड की इस मांग को ठुकरा दिया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की आइपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन पर सहवाग ने कहा कि इसका श्रेय महेंद्र सिंह धौनी को दिया जाना चाहिए। सहवाग ने कहा कि एक नेतृत्वकर्ता को पता होना चाहिए कि वह किस तरह से अपने साथियों से 100 प्रतिशत निकाल सकता है।

उन्होंने कहा कि सीईओ काम नहीं करता है, लेकिन उसे पता होता है कि अपने साथियों से कैसे काम निकाला जा सकता है। अब जब आइपीएल चल रहा है तो आप धौनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बता सकते हैं, क्योंकि वह अपने खिलाडि़यों से अच्छा करा सकते हैं। नहीं तो उनका गेंदबाजी आक्रमण आज के समय में ज्यादा अच्छा नहीं है। किस कप्तान की स्टाइल टीम के प्रदर्शन में सहायक है, तो सहवाग ने सौरव गांगुली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि जब आपके पास पूरी नई टीम हो तो आपको सभी खिलाडि़यों से उनका सौ प्रतिशत निकलवाना होता है।

Exit mobile version