indiaprime24.com

बॉडी शेमिंग पर फरदीन खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये पढ़कर हंसी आती है

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान लंबे वक्त से फिल्मों से गायब हैं. फरदीन को आख‍िरी बार साल 2010 में आई फिल्म दूल्हा बन गया में देखा गया था. लेकिन फरदीन की चर्चा बीते द‍िनों बढ़े हुए वजन की वजह से होती रही. सोशल मीड‍िया पर उन्हें ट्रोल‍िंग का श‍िकार भी होना पड़ा. लेकिन इस बारे में फरदीन का कहना है कि मुझे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता है.

फरदीन खान हाल ही में एक इवेंट में अपनी पत्नी नताशा और बहन सुजैन खान के साथ पहुंचे. जहां उन्हें बॉडी शेम‍िंग और बढ़े वजन पर सवाल किए गए. इन सवालों का जवाब देते हुए फरदीन ने कहा, “मुझे लगता है लोगों को इससे आगे बढ़ना चाह‍िए. मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं जो भी हूं वो मैं हूं… खुद को शीशे में रोजाना देख सकता हूं. ”

फरदीन ने कहा, “मैं अपने बारे में ल‍िखी जा रही चीजों को ज्यादा नहीं पढ़ता हूं. हां कभी पढ़ ल‍िया तो इन पर बस हंसी आती है. ”

साल 2016 में फरदीन की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में बॉलीवुड के हैंडसम हंक फरदीन ओवर वेट नजर आ रहे थे.
बॉलीवुड में अपने कमबैक पर फरदीन का कहना है कि हां मैं एक्ट‍िंग करना चाहता हूं. लेकिन अब मैं डायरेक्शन और प्रोड्यूसर की जॉब में खुद को काम करते देखना चाहता हूं. फरदीन ने कहा, मैंने प्लान‍िंग कर ली है. जल्द ही इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी.

बता दें 90 के दशक में फरदीन खान ने फिल्म ‘प्रेम अगन’ से सुपरहिट डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए फरदीन को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया और उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में दीं, जिनमें ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘हे बेबी’ ‘जानशीं’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

Exit mobile version