indiaprime24.com

ईरान से तेल खरीदने पर खफ़ा अमेरिका, भारत से छीन सकता यह छूट

ईरान से तेल खरीदने की वजह से खफा अमेरिका भारत सहित पांच देशों को प्रतिबंध में मिली छूट खत्म कर सकता है. इन देशों में भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और टर्की शामिल हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

दरअसल, अमेरिका ने इन पांच देशों को 2 मई तक के लिए किसी भी तरह के प्रतिबंध से छूट दे रखी थी, लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो सोमवार को इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि अमेरिका अब आगे भारत सहित बाकी के चार देशों को प्रतिबंध से छूट नहीं देगा.

पहचान ज़ाहिर न किए जाने की शर्त पर कुछ अन्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में फैसला ले लिया है. अमेरिका ईरान के तेल निर्यात को घटाकर उस पर दबाव बनाना चाहता है.

साल 2015 में न्यूक्लियर डील से खुद को अलग करने के बाद अमेरिका ने ईरान पर फिर से कुछ प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने भारत सहित कुछ अन्य देश पर से प्रतिबंधों को एक एक करके हटा लिया था. ऐसा इसलिए किया गया था ताकि उतने समय में दूसरे देश ऊर्जा के अन्य किसी विकल्प की तलाश कर लें.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंध की वजह से तेल की आपूर्ति में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि अमेरिका और सऊदी अरब सहित दूसरे देशों ने तेल का उत्पादन बढ़ा दिया है. नवंबर से इटली, ग्रीस और ताइवान ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया है लेकिन बाकी के पांच देश आपस में मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि उनके खिलाफ अभी किसी तरह का प्रतिबंध न लगाया जाए.

Exit mobile version