बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मी जगत की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं, वो पिछले करीब 15 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई तरह के रोल निभाए हैं और अब कटरीना एक अलग ही रोल में नजर आ सकती हैं। पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि कटरीना कैफ पीटी ऊषा की बायोपिक में नजर आ सकती हैं और अब कटरीना ने इस पर रिएक्ट किया है।
कटरीना कैफ ने पीटी ऊषा बायोपिक में काम करने को लेकर कहा कि फिल्म को लेकर अपने मेकर्स से बात चल रही है लेकिन इस पर अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। कटरीना ने तो फिल्म में काम करने के बारे में कुछ साफ नहीं किया हालांकि खबरों के मुताबिक फिल्म मेकर्स कटरीना को फिल्म में लेने का मन बना चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन रेवती एस. वर्मा करेंग
खबरों के मुताबिक ये फिल्म पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ऑफर की गई थी लेकिन अपने हॉलीवुड कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद फिल्म में कटरीना को साइन करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत में भी प्रियंका चोपड़ा को साइन किया था लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी जिसके बाद उस फिल्म में कटरीना को साइन किया गया। फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।
बता दें कि पीटी ऊषा देश की टॉप एथलीट हैं। उन्होंने पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड जीत चुकी हैं। पीटी ऊषा अभी केरल में अपनी एकेडमी में युवा एथलीट्स को ट्रेनिंग देती हैं। वो भारतीय रेलवे में काम करती हैं।