इस शुक्रवार जहां एक तरफ लोग देश भर में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ की दीवानगी में सिनेमा हॉल के बाहर मौजूद थे वहीं ‘चुलबुल पांडे’ यानी कि सलमान खान ने अपने फैन्स के लिए अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 का अनाउंसमेंट कर दिया है.
बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी कि सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसी के साथ सलमान ‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे बनकर जल्द ही अपने फैन्स के बीह्क आने वाले हैं. शुक्रवार को सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. ये फिल्म 20 दिसम्बर 2019 को रिलीज की जाएगी.
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘चुलबुल इज बैक’. शेयर की गई तस्वीर में पुलिस की वर्दी पर चुलबुल पांडे का बैच लगा हुआ है इससे उनके फैन्स ने ये मां लिया है कि वो खुद सलमान खान ही हैं. दरअसल तस्वीर में किसी का चेहरा नहीं है.
वहीं ये फिल्म अगर 20 दिसंबर को रिलीज की जाती है तो खबरों के मुताबिक यह फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से टकराएगी. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी इसी दिन रिलीज करने का ऐलान किया जा चुका है.