डब्लिन: क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज ने मेजबान आयरलैंड को 196 रन के अंतर से मात देकर विजयी शुरुआत दी। मैच में वेस्टइंडीज ने गेंद और बल्ले दोनों ने शानदार खेल दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और शाई होप की शतकीय पारियों की बदौलत 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में आयलैंड की टीम 34.4 ओवर में महज 185 रन पर ढेर हो गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और शाई होप की जोड़ी ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 365 रन जोड़े। कैम्पबेल (179) और होप (170) महज सात रन से एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी करने से चूक गये। यह रिकार्ड भी वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के नाम है जिन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रन की साझेदारी की थी। इस मैच से पहले पाकिस्तान के फखर जमां और इमाम उल हक के नाम पहले विकेट की साझेदारी का रिकार्ड था। उन्होंने 20 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 304 रन की साझेदारी की थी। एकदिवसीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब दोनों सलामी बल्लेबाजों से 150 से ज्यादा रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की खास कर कैम्पबेल ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 137 गेंद की पारी में 15 चौके और छह छक्के लगाये। होप ने 152 गेंद की पारी में 22 चौके और दो छक्के लगये। इस साझेदारी को बैरी मैककार्टी (76 रन पर दो विकेट) ने पारी के 47वें ओवर में कैम्पबेल को आउट कर तोड़ी। इसी ओवर में तीन गेंद बाद उन्होंने होप को भी चलता किया। टीम को तीसरा झटका 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब मार्क एडेर (84 रन पर एक विकेट) ने कप्तान जेसन होल्डर (एक) को कैच आउट कराया।
इसके बाद जीत के लिए 382 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पांचवें ओवर में 22 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन ही 68 रन की पारी खेलकर थोड़ा जज्बा दिखा सके। उनके अलावा बाल्ब्रिन 29 और विल्सन 30 रन की पारी खेल सके। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज नरसी रहे उन्होंने 51 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा गेबरियल ने 3, केमल रोच ने 2 और कॉट्रेल ने 1 विकेट हासिल किया।