नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा करिश्मा, अक्सर करीना और सैफ अली खान के साथ नजर आती हैं। इस वक्त भी करिश्मा अपनी बहन करीना और जीजा सैफ अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन में पार्टी करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिससे पता चल रहा है कि तीनों साथ में कितना इन्जॉय कर रहे हैं। करिश्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीनों की फोटो शेयर की है। इस फोटो में करीना बीच में दिख रही हैं वहीं उनके एक साइड उनके पति सैफ अली खान खड़े हैं वहीं दसूरी तरफ बहन करिश्मा कपूर खड़ी हैं। दोनों बहनें ब्लैक ड्रैस में काफी ग्लैमरस भी नजर आ रही हैं। देखें फोटो।
करिश्मा ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, ”Twinning once again.”