indiaprime24.com

83 में रणवीर सिंह के लुक को देख खुशी से पागल हुए सेलेब्स, किए ऐसे कमेंट

रणवीर सिंह ने 6 जुलाई को अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी आने वाली फिल्म 83 से अपना पहला लुक शेयर किया है. इस फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में आप रणवीर सिंह को कपिल देव के अवतार में देख सकते हैं, जो कि काफी इम्प्रेसिव है. इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. अब ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं.

बॉलीवुड के कई बड़े-छोटे स्टार्स ने रणवीर सिंह के इस लुक को देखा और उनको शाबाशी दी. स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, कुबरा सैत, भूमि पेडनेकर, सोनू सूद, सान्या मल्होत्रा संग अन्य ने रणवीर सिंह के लुक पर कमेंट कर उनकी तारीफ की और साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाईयां भी दी. फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी रणवीर के इस नए लुक के कायल हो गए हैं.

रणवीर की तस्वीर पर क्रिकेटर शिखर धवन ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट किया कि रणवीर बिल्कुल पाजी यानी कपिल देव जैसे लग रहे हैं. इसके साथ ही शिखर ने रणवीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें कि साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप और उसमें हुई ऐतिहासिक जीत पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 की कहानी आधारित है. फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, हार्डी संदु, साकिब सलीम, एमी विर्क, धैर्य करवा आदि काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल इंग्लैंड में चल रही हैं, जहां भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. फिल्म को डायरेक्टर कबीर खान बना रहे हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. 83 के अलावा रणवीर सिंह फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी काम कर रहे हैं.

Exit mobile version