वाशिंगटन : अमेरिका-ईरान तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर धमकीभरे लहजे में कहा है कि अपनी ‘मूर्खतापूर्ण कार्रवाइयों’ के लिए तेहरान को ऐसी कीमत चुकानी होगी, जो अब तक किसी ने नहीं चुकाई। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि अमेरिका द्वारा ईरान का ड्रोन मार गिराए जाने के बाद से खाड़ी में तनाव पहले ही बढ़ गया है। ईरान ने हालांकि इस दावे को खारिज किया और कहा कि उसके सभी ड्रोन सुरक्षित हैं और अमेरिका ने संभवत: अपने ही ड्रोन को मार गिराया, जिसे वह ईरान का बता रहा है।
अमेरिका ने गुरुवार को यह दावा किया कि उसने ईरानी ड्रोन को मार गिराया, जिसके कारण हरमुज जलडमरूमध्य प्रवेश पर अमेरिकी नौसैन्य पोत के लिए खतरा पैदा हो गया था। इसे ईरान के खिलाफ अमेरिकी सेना की पहली कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने पोत व उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पोतों के संचालन के खिलाफ ईरान के उकसावे व शत्रुतापूर्ण हरकतों में से सबसे नयी घटना है।’
हलांकि ईरान ने इससे साफ इनकार किया कि अमेरिका ने उसका कोई ड्रोन मार गिराया। ईरान के सशस्त्र बलों अमेरिका व ट्रंप के दावों को ‘निराधार व भ्रामक’ बताया तो उप विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने ट्वीट कहा, ‘हरमुज जलडमरूमध्य या कहीं भी हमारा कोई ड्रोन नहीं मार गिराया गया। मुझे फिक्र है कि यूएसएस बॉक्सर ने कहीं गलती से अपना ही ड्रोन तो नहीं मार गिराया।’ ईरान ने इस संबंध में एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है और कहा कि इससे साबित होता है कि अमेरिका ने उसका ड्रोन नहीं मारा है।
इन घटनाक्रमों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर ‘बिल्कुल चिंतित नहीं’ है। उन्होंने दो टूक कहा, ‘ईरान यदि क्षेत्र में कुछ भी मूर्खतापूर्ण करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी, जो अब तक किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी।’ इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका क्षेत्र में ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर चिंतित है, उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे उपकरण हैं। हमारे पास सबसे अच्छे, सबसे घातक पोत हैं। हम उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन वे सबसे घातक हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे (ईरान) अपनी भलाई के लिए कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेंगे। यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ऐसी कीमत चुकाएंगे, जो अब तक कभी किसी ने नहीं चुकाई होगी।
ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजा धमकी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि दोनों देशों के बीच तनाव किसी भी हद तक जा सकता है। इससे पहले रविवार को ईरान ने एक ‘विदेशी टैंकर’ और उसके चालक दल के 12 सदस्यों को ईंधन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था, जिससे भी क्षेत्र में तनाव बढ़ा है।