indiaprime24.com

एयरपोर्ट पर 3 घंटे तक हुईं इस खूबसूरत एक्ट्रेस से पूछताछ, 6 घंटे किया फ्लाइट का इन्तजार

नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स में देखने को मिली एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी को शिकागो एयरपोर्ट पर काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है. अदाकारा को शिकागो एयरपोर्ट पर उनके ईरानी होने की वजह से अधिकारियों द्वारा रोका गया और उनसे कई घंटों तक पूछताछ भी की गई. इस वजह से एल्नाज ने अपनी फ्लाइट भी मिस कर दी. फिर उन्हें अगली फ्लाइट के लिए 6 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा.

हाल ही में एक इंटरव्यू में एल्नाज ने कहा कि- ”मुझे 3 घंटे से ज्यादा इमिग्रेशन में रुकना पड़ा और मुझे ऑफिसर ने मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट में बोर्ड करने से रोका था. मेरे पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए मुझे यूएस में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि मेरे ईरानी होने की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ था. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगाए हैं और उन्हें अब ESTA नहीं मिलता. इसलिए एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को डबल चैक करना चाहते थे.”

आगे अदाकारा ने कहा कि ”मुझे लंबा इंतजार कराया गया और उन्होंने मुझसे बहुत सारे सवाल भी इस दौरान किए. जबकि मैंने अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट भी इस दौरान मिस कर दी. अगली फ्लाइट 6 घंटे बाद की थी, अतः इसलिए मुझे एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा और ऐसा लगा कि ये जर्नी कभी खत्म ही नहीं होगी. मैं बहुत थक गई थी. हालांकि अब सब ठीक है. मैं लॉस एंजेलिस में वर्क कमिटमेंट तलाश में हूं.”

Exit mobile version