indiaprime24.com

Ayodhya Land case: टूटी पुरानी परंपरा, सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन भी जारी रहेगी सुनवाई

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शुक्रवार को एक नया फैसला लिया है। इसके तहत अब सप्‍ताह के पांचों दिन अयोध्‍या जमीन विवाद मामले की सुनवाई की जाएगी यानि राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज भी जारी रहेगी। कोर्ट के जजों का मानना है कि उन्हें 20,000 पेजों में दर्ज रिकार्ड वाले इस मामले पर फोकस बनाए रखना होगा।

कोर्ट का कहना है कि 5 दिन सुनवाई से वकीलों को अपनी दलीलें रखने का वक्त मिलेगा। इसलिए यह हैरान कर देने वाला फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर की बेंच ने गुरुवार को लिया।

बता दें कि पुरानी परंपरा के अनुसार, सोमवार और शुक्रवार को केवल नए मुकदमों की सुनवाई होती थी और पुराने मुकदमों पर सप्‍ताह के तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुनवाई की जाती थी।

Exit mobile version