indiaprime24.com

Article 370: शाह महमूद कुरैशी ने की फ्रांस विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से फोन पर चर्चा, मिली ये सलाह

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्ता बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान बाकी देशों का दरवाजा खटखटा रहा है। मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूरोप और फ्रांस विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जीन-यवेस ले ड्रियन से फोन पर बात की। जिसके बाद जीन ने कश्मीर पर लगातार फ्रांस की स्थिति को याद करते हुए सलाह दी कि ये दोनों देशों के बीच है कि वह अपने द्विपक्षीय राजनीति वार्ता के तहत इस विवाद को हल करे ताकि शांति बनी रहें।

सूत्रों की मानें तो फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीर में तनाव को लेकर चर्चा करेंगे। दरअसल, दोनों नेताओं की इस सप्ताह पेरिस में मुलाकात होने वाली है। इसकी जानकारी मंगलवार को फ्रांस के एक अधिकारी ने दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने फिर की मध्यस्ता की बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकबार फिर क कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही है। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों को मिलकर इसे सुलझाना चाहिए। ट्रंप ने साथ ही कहा कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि इस मामले में मध्यस्थता या जो भी हो सकता है वो करूं।

ट्रंप ने आगे कहा कि दो देशों के बीच जबरदस्त समस्याएं हैं। मैं अपनी ओर से अच्छा करने की कोशिश करूंगा कि मैं मध्यस्थता कर सकूं या कुछ कर सकूं। दोनों देशों के बीच साथ महान संबंध हैं लेकिन वे इस समय बिल्कुल दोस्त नहीं हैं।

Exit mobile version