indiaprime24.com

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई लेकिन जारी रहेगी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा

नई दिल्ली । No SPG cover for Manmohan Singh केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है। हालांकि, उनको ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलती रहेगी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद लिया गया है। बता दें कि विशेष सुरक्षा समूह (Special Protection Group, SPG) देश में दिया जाने वाला सर्वोच्च सुरक्षा कवच है। वहीं जेड प्लस सुरक्षा सीएपीएफ द्वारा दी जाने वाली उच्च सुरक्षा व्‍यवस्‍था में से एक मानी जाती है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद अब यह सुरक्षा कवर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी को ही हासिल है। अधिकारियों की मानें तो एसपीजी द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा वापस लेने का निर्णय विभिन्न खुफिया एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर तीन महीने तक समीक्षा किए जाने के बाद लिया गया है।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि देश की चर्चित हस्तियों को दिए जाने वाले सुरक्षा कवर की समीक्षा खतरे की आशंका पर आधारित एक अभ्यास है। यह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पेशेवर मूल्यांकन किए जाने पर आधारित है। पूर्व मनमोहन सिंह को जेड प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी।

Exit mobile version